राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की ओर से बोकारो थर्मल में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ 16 मई को समारोह आयोजित कर किया गया।
इस अवसर पर बोकारो थर्मल प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरिया ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका कर्मियों को स्वच्छता का शपथ दिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही शपथ-ग्रहण के उपरांत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की आदतों को अपनाने और इसे गंभीरता से अनुपालन करने को कहा।
वरीय महाप्रबंधक अरजरिया ने कहा कि परियोजना मे स्वच्छता पखवाड़ा 16 से 31 मई तक मनाया जा रहा है। स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेकों कार्यक्रम भी बोकारो थर्मल में आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें डीवीसी कर्मी, विद्यालयों के छात्र और स्थानीय ग्रामीण भी कार्यक्रम का हिस्सा व भागीदार रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन दीनानाथ शर्मा ने किया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक कालीचरण शर्मा, एसपीएम एचआर सुनील कुमार, पीआरओ तनीशा कुमारी, मधुकर श्रीवास्तव, राजेश विश्वास, अजय खेश, एम मुरास्कर, ए. अशरफ आदि डीवीसी अधिकारी व कामगार उपस्थित थे।
31 total views, 31 views today