एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ऑफिसर्स क्लब में बीएंडके क्षेत्रीय स्वछता पखवाड़ा का सम्मान सह समापन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बीते 16 जून से चल रहे स्वछता पखवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मौके पर समाज को स्वच्छ रखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्षेत्र के स्वछता कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर जूट बैग का वितरण कर समाज में प्लास्टिक उपयोग ना करने की अपील की गई।
इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामकृष्ण ने की। महाप्रबंधक ने सभी विजेता तथा प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी को स्वछता के प्रति सजग रहने और इसे अपने जीवन शैली का एक हिस्सा बनाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। हमें जीवन के सभी पड़ाव पर सीखते रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी प्रेक्षा मिश्रा ने की।
मौके पर एकेकेओसीपी के परियोजना पदाधिकारी के. एस. गैवाल, परियोजना पदाधिकारी बोकारो कोलियरी ए. के. शर्मा, स्टाफ अधिकारी कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक ज्ञानेंदु चौबे, सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार, कार्मिक अधिकारी सुजाता सहित श्रमिक प्रतिनिधि सह जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, राहुल कुमार, विजय भोई, सुशील सिंह, संतोष ओझा, दीपक आदि उपस्थित थे।
156 total views, 1 views today