एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में पिछले 15 दिनों से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा का 29 जून को सफलतापूर्वक समापन किया गया।
जानकारी के अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यालय परिसर में हिंदी, अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, क्विज, रंगोली पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता शपथ, बुश कटिंग तथा सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विद्यालय स्थित दयानंद सभागार में सफाई कर्मचारियों को डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने माला पहनाकर तथा सबों को मिठाई का पैकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य कुमार ने कहा कि सफाई कर्मचारी किसी भी संस्था की रीढ़ होते हैं। कहा कि किसी भी परिसर की स्वच्छता से उसका स्तर और संस्कार परिलक्षित होता है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क पर बुश कटिंग से बच्चों और अभिभावकों में प्रसन्नता की लहर है। कहा कि कक्षा नवम और एकादश के बच्चों की सहभागिता सराहनीय रही है।
इस अवसर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, डीएवी प्रबंधन समिति तथा सीसीएल ढोरी क्षेत्रीय प्रबंधन के निर्देश के आलोक में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा का समापन किया गया। विद्यालय के विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए सभी क्रियाकलापों में अपना कार्य कौशल दिखलाया, जिनमें प्रमुख रूप से सहगामी क्रियाकलापों के संयोजक एस. के. शर्मा, पी. के. सहाय, अशोक पॉल, आरती चौहान, आदि।
दिनेश कुमार, संजय पटवा, बबलू प्रधान, एम. के. त्रिपाठी, बी. के. मोदी, एस. के. मोदी, बृजेश कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार, पूजा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, गोपाल शुक्ला, एस. सी. बुडेक, बबलू कुमार, साधु चरण शुक्ला, सुनील कुमार रोहित सिन्हा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
330 total views, 2 views today