प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में 22 सितंबर को स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत पूरे परिसर की साफ-सफाई कर वर्षा ऋतु से प्रभावित अनुपयोगी पौधों को हटा साफ सफाई की गई।
जानकारी के अनुसार करीब 4 घंटे तक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रो तथा परिसर की साफ सफाई की गई। स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत सेल गुवा प्रबंधन द्वारा स्वीकृत सफाई कर्मियों ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई की।
विद्यालय में चल रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि वर्तमान में स्वच्छता की लालिमा को बनाए रखने हेतु सारंडा वन क्षेत्र में स्थित विद्यालय परिसर को साफ सुथरा रखना नितांत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत जिस परिवेश में रहें, वहां स्वच्छता बनाए रखें।
स्वच्छता सुव्यवस्था की सीढ़ी है। उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों को परिलक्षित करते हुए स्वच्छता को देश के विकास का एक मिशन बताया एवं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के लिए बच्चों को संकल्पित किया।
238 total views, 1 views today