प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार स्थित विनोबा भावे स्कूल ऑफ लर्निंग स्कूल परिसर में 18 नवंबर को सफाई अभियान चलाया गया।
सफाई अभियान के दौरान स्कूल के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने
बच्चों के खेलकूद की जगह पेयजल व्यवस्था सहित परिसर को कचरे और घास फूंस हटाकर साफ किया। साथ ही सभी क्लास रूम और प्रेयर मैदान से रेत पत्थर को हटाकर साफ सफाई किया गया। जिससे बच्चों को मैदान में खेलने कूदने में कोई परेशानी ना हो।
इस बीच उक्त स्कूल के संस्थापक मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि स्कूल, मंदिर, मस्जिद इत्यादि सार्वजनिक ऐसे स्थानों को हमेशा साफ सुथरा रखनी चाहिए। हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ और साफ सुथरा होती है। विद्यार्थी जीवन में हम अपना अधिकतर समय स्कूल में ही व्यतीत करते हैं।
इसलिए स्कूल का साफ स्वच्छ होना बहुत ही आवश्यक है। यदि हमारा स्कूल स्वच्छ नहीं होगा तो हम रोगो से ग्रस्त हो जाएंगे। साफ और स्वच्छ होने से स्कूल में पढ़ने लिखने में भी मन लगता है और विद्यार्थी स्वस्थ रहता है। स्कूल में साफ सफाई रहती है जिससे स्कूल देखने में भी सुंदर लगता है। स्कूल के शिक्षक और बच्चे खुशहाल रहते हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही स्वच्छता की आदत डालनी चाहिए और उन्हें गंदगी से होने वाली बीमारियों के विषय में बताना चाहिए। स्वच्छ स्कूल हर विद्यार्थियों की आवश्यकता है। जागरूक कर बच्चों से साफ और स्वच्छ रहने की अपील की।
सफाई अभियान के दौरान शिक्षक और विद्यार्थी के बीच समान रूप से भागीदारी दिखा। इस अवसर पर प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा सहित धीरज शर्मा, पूनम शर्मा, बबीता कुमारी आदि शिक्षक-शिक्षिका समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
189 total views, 1 views today