राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। सीआईएसएफ यूनिट बीटीपीएस बोकारो द्वारा 27 सितंबर को स्वच्छता अभियान चलाया गया।इसे लेकर बोकारो थर्मल के स्वामी विवेकानंद क्रीडांगन फुटबॉल ग्राउंड में साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकानंद क्रीडांगन फुटबॉल ग्राउंड में सीआईएसएफ के बल सदस्यो ने साफ सफाई किया। यहां सीआईएसएफ बोकारो थर्मल यूनिट के उप समादेष्टा बिरेन कुमार सेठी ने स्वच्छता के बारे मे आमजनों को बताया।
इस अवसर पर सीआईएसएफ बोकारो थर्मल के निरीक्षक (अग्नि) अनिल कुमार, निरीक्षक (कार्य) प्रशांत कुमार प्रशून, उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, एसके पासवान, एम. फ़ूकोन, एके सिंह, सत्यवीर सिंह, एसके चौधरी, प्रधान आरक्षक एसएन मिश्रा, रमेश नाई, पी.शिवशंकरन, एके पासवान, एसके चौरसिया, पीएनएस यादव, केसीएस राव, लघुत्तम, ए एन खान, रंजीत मालाकर, आरक्षक रवि कुमार, आदि।
इंद्रजीत कुमार, किरन कुमार केवी, अंकित कुमार के, एस गोयराई, बी.जगदीश, जयप्रकाश के, सतन कुमार यादव, संजीव कुमार, एसके गुप्ता, वीवी राव, सत्यजीत नाथ, उज्जवल मंडल, रामावतार, उमाकांत, के.सतीश, धनेश्वर, सी.चंद्र कुमार आदि बल सदस्यो ने स्वामी विवेकानंद क्रीडांगन फुटबॉल ग्राउंड मे साफ सफाई किया।
175 total views, 1 views today