छात्र-छात्राएं, पदाधिकारी, आमजन शामिल होकर स्वच्छता का लिया शपथ
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार जिले में नदी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 17 दिसंबर को नगर परिषद फुसरो क्षेत्र के दामोदर नदी घाट में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान में बेरमो के अंचलाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी फुसरो नगर परिषद, उपाध्यक्ष फुसरो नगर परिषद छेदी नोनिया, स्थानीय वार्ड पार्षद, नप कर्मी, प्रखंड सह अंचल कार्यालय कर्मी, विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
मौके पर अंचलाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने उपस्थित जनों को नदियों की स्वच्छता को लेकर श्रमदान करने, इन्हें स्वच्छ रखने के लिए स्वयं प्रयास करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर नदी उत्सव के तहत नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
सभी ने नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण का संदेश अपने – अपने चित्रों के माध्यम से दिया। मौके पर उपरोक्त के अलावा फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नगर परिषद के राजीव कुमार, प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे।
215 total views, 1 views today