प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां के डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में 8 मई को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एस. एन. राय के नेतृत्व में छात्रों ने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया।
विद्यालय परिसर में आयोजित स्वच्छता अभियान में स्कूली बच्चों ने सही ढ़ंग से कृषि करने, वेस्ट मैनेजमेंट, वाटर हार्वेस्टिंग, कचड़े द्वारा बायो गैस बनाने तथा कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं को सहज तरीके से समझा।
वहीं स्वांग दक्षिणी पंचायत में स्थित स्वांग गांव में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इसमें विद्यालय के 12वीं के छात्र प्रथम कुमार, वरुण कुमार, आनंद कुमार तथा आयुष कुमार ने भाग लिया। बताया गया कि यह कार्यक्रम अगले 4 दिनों तक चलेगा।
जिसके तहत विभिन्न पंचायतों में जाकर रहिवासियों को स्वच्छता तथा स्वास्थ्य से जुड़े अन्य पहलुओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम को 9 मई पलिहारी पंचायत में सुबह नौ बजे से प्रारंभ करना सुनिश्चित किया गया है।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वांग दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह के साथ दीपक यादव, सूरज यादव, रवि यादव, अंजू देवी, कृष्णा सिंह, मुकेश यादव, हीरालाल, विनोद यादव आदि का योगदान सराहनीय रहा।
यह कार्यक्रम सीसीएल कथारा क्षेत्र के आह्वान पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान को लेकर डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार शर्मा ने भी रहिवासियों से स्वच्छता के नियमों का पालन करने की अपील की है।
163 total views, 1 views today