एन. के. सिंह/बोकारो (बोकारो)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित स्वच्छता अभियान के तहत बोकारो जिला के हद में फुसरो के निर्मल महतो चौक में सफ़ाई अभियान चलाया गया।
इस अभियान में फुसरो नगर परिषद के सफ़ाई कर्मचारियों के साथ भाजपा फुसरो मंडल महामंत्री रमेश स्वर्णकार एवं भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह शामिल हुए। जानकारी के अनुसार कौटिल्य महापरिवार बेरमो के तत्वाधान मे साफ-सफाई की गई।
बोकारो एवं करगली क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान का संपादन भारी बारिश एवं विभिन्न कठिनाइयों के बीच महाप्रबंधक एम.के राव, परियोजना पदाधिकारी के एस गैवाल, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह के गरिमामयी उपस्थिति में हुई।
सफाई अभियान कुरपनिया मोड़ से शुरू होकर श्रीश्री बाबा नागेश्वर नाथ शिव पंच मंदिर तक चली। प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक कुरपनिया मोड़ पर सामुदायिक सहभागिता से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके पश्चात स्वच्छता शपथ लेकर सभी ने अपने घर एवं राष्ट्र को स्वच्छ रखने की प्रतिज्ञा ली।
इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से बीएंडके क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त जीएन चौबे एवं अन्य कई अधिकारीगण के अलावा श्रमिक संगठनों से विजय भोई, संतोष एवं कई अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
सभी ने स्वेच्छा से श्रमदान कर स्वच्छ राष्ट्र की परिकल्पना को सुदृढ़ किया। सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के फुसरो स्टेशन परिसर मे साफ-सफाई की गई। बेरमो प्रखंड और फुसरो नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता ही सेवा को लेकर चलाया गया स्वच्छता अभियान।
141 total views, 1 views today