विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। स्वच्छता ही सेवा अभियान को भारी बारिश भी नहीं रोक पाया। यह अभियान गोमियां प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में जोश खरोस से चलाया गया। अभियान में मुखिया ने रहिवासियों को स्वच्छता की संकल्प दिलायी।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में कई पंचायतों में हो रही भारी बारिश के बावजूद एक अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान में बड़की चिदरी, तुलबुल, पलिहारी गुरुडीह, चतरोचट्टी, स्वांग उत्तरी, नेहरू हाई स्कूल सहित कई पंचायतों के प्रतिनिधि एवं रहिवासियों ने स्वच्छता अभियान को चलाया।
बताते चले कि स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 से ही प्रारंभ किया था। इस वर्ष भी 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। महिलाएं एवं पुरुष भारी बारिश के बावजूद हाथों में छतरी लेकर अपने गांव मोहल्ले की साफ सफाई में जुटे रहे। सरकारी संस्थानों एवं स्कूलों में भी सुबह से ही स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
स्वच्छता अभियान में स्वागं उत्तरी के मुखिया विनोद विश्वकर्मा ने सफाई अभियान के साथ अपने पंचायत के रहिवासियों को स्वच्छता ही सेवा के लिए संकल्प दिलाई। इस अवसर पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
105 total views, 1 views today