ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में घरवाटांड़ पंचायत में रामनवमी को लेकर पूरे जोर शोर में तैयारी चल रही है। इसे लेकर पूरे मैदान की सफाई अभियान चलाई जा रही है।
बताते चले कि, रामनवमी के अवसर पर होनेवाले भव्य अखाड़े एवं झांकी यहां आकर मिलती है। इस अवसर पर यहां रामभक्त श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है। जिसमें अखाड़े खेलने वाले तथा झांकी में शामिल युवाओं की झांकियां नजर आती है।इस बारे में बताया गया कि यहां घरवाटांड़, चांपी, छप्परगढ़ा, बालूडीह से पांच अखाड़े का मिलन होता है।
जिसमें एक से एक बढ़कर एक उस्ताद अखाड़े में अपने अपने दम दिखाते हैं। जिसे देखकर देखने वाले काफी अचंभित नजर आते हैं। बताया गया कि रामनवमी के दिन यहां पर भव्य मेला भी लगता है। जिसमें आसपास के बच्चे भी काफी खुशी पूर्वक यहां मेला में नजर आते हैं। जहां दुकानों में और झूलों में पूरा आनंद उठाते नजर आते हैं।
सफाई अभियान में स्थानीय रहिवासी चंद्रिका यादव, मंटू यादव, जितेंद्र यादव, महेश्वर यादव, मानिक यादव, रामचंद्र यादव, पप्पू यादव, नेमचंद यादव, शेखर यादव, रुपेश यादव, वीरेंद्र यादव, सीआईएसएफ जवान धीरज यादव, संजय यादव, सुरेश यादव सहित कई गणमान्य सक्रिय नजर आए।
144 total views, 1 views today