अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के नेतृत्व में 16 सितंबर को स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत डीआरएम, रेल अधिकारियों, कर्मियों तथा स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा स्वच्छता संबंधित पोस्टर के साथ रैली निकालकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। इस मौके पर अधिकारियों और कर्मचारियों को डीआरएम सूद ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।
सोनपुर रेल मंडल के सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) रंजीत कुमार ने बताया कि भारतीय रेल में स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत 16 सितंबर से आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोनपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान अनेक प्रकार के स्वच्छता सम्बन्धी कार्यकलापों एवं गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।
पीआरओ के अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सर्वप्रथम आज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सूद के नेतृत्व में रेल अधिकारियों, कर्मियों तथा स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा स्वच्छता संबंधित पोस्टर के साथ रैली निकालकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। तत्पश्चात मंडल कार्यालय प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलायी।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे ने अपने अथक प्रयासों द्वारा स्टेशनों, ट्रेनों तथा कार्यालयों में स्वच्छता के अनेक मानदंड स्थापित किये है, जैसे स्टेशन पर दो रंग के कूड़ादान उपलब्ध कराना।
जिससे जैविक और अजैविक कूड़े को अलग अलग किया जा सके। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के अन्य जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं, जिसमे नुक्कड़ नाटक तथा स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग इत्यादि के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सोनपुर रेल मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, बेगूसराय, मानसी एवं नौगछिया स्टेशनों पर भी आम जन एवं यात्रियों को जागरूक करने के लिए प्रभात फ़ेरी सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गए।
उल्लेखनीय है कि 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्वच्छ संवाद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ पटरी, स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ कॉलोनी एवं परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ जलाशय एवं पार्क, स्वच्छ प्रसाधान एवं पर्यावरण, स्वच्छ स्पर्धा तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का निषेध आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
165 total views, 1 views today