एचआरडी सेंटर एवं चिकित्सालय के आसपास की गई सफाई
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के मार्गदर्शन एवं उप महाप्रबंधक कार्मिक नरेंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में 30 मार्च को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम एचआरडी सेंटर गुवा एवं आसपास के चिकित्सालय के आसपास की गई।
स्टील मंत्रालय के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम की अगुवाई डीजीएम माइनिंग अनील कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर साफ सफाई अभियान को संबोधित करते हुए उप महाप्रबंधक कार्मिक झा ने कहा कि वर्तमान में स्वच्छता ही मानव जीवन के स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सुव्यवस्था की सीढ़ी है। अतः वर्तमान परिवेश में स्वच्छता को जीवन में हर मनुष्य को अपनाना चाहिए। आसपास के परिसर को स्वच्छ एवं सुन्दर बना कर रखें।
इस अवसर पर डीजीएम माइनिंग अनील कुमार ने कहा कि स्वच्छता की लालिमा को बनाए रखने हेतु हर किसी को एक जवाबदेही के तहत आगे आना होगा। स्वच्छ समाज की कल्पना के तहत स्वच्छता को अपनाना होगा। मौके पर डीजीएम (माइनिंग) मिलन नंदी, वाहिद अहमद, राजविकास प्रसाद, दीप्ति करुआ, बेरोनिका, गुरुचरण, राम करुआ, ग्रामीण रामो हेमब्रोम, सुशील पूर्ति व अन्य खासतौर से स्वच्छता अभियान मे शामिल दिखे।
126 total views, 1 views today