सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। दयानंद एंग्लो वैदिक (डीएवी) पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public School Gua) में 8 मई को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया गया। अभियान के तहत स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बच्चों को पर्यावरण एवं आसपास के क्षेत्र को पूर्णत: स्वच्छ बनाए रखने के प्रति दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्वच्छता की लालिमा को बनाए रखने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से मानव दूर रह सकता है।
स्वच्छता सुव्यवस्था की सीढ़ी है। स्वच्छता का अनुपालन कर स्वस्थ रहा जा सकता है। इस अवसर पर बच्चों ने भी प्रण किया कि वे आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए निरंतर जीवन के कुछ क्षण का उपयोग करेंगे।
इस कार्य में बच्चों ने अपने को लगाने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। उक्त अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के संगीत शिक्षक योगेंद्र त्रिपाठी सहित मोनिका महान्ता, पुष्पांजलि नायक, भास्कर चंद्र दास , एस के पांडेय व् कई गणमान्य उपस्थित थे।
796 total views, 2 views today