सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। भारत के उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहगामी पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा की प्राचार्या के मार्ग दर्शन में 18 जून को विद्यालय परिसर में स्वच्छता जागरकता अभियान चलाया गया।
जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत पूरे विद्यालय परिसर की साफ – सफाई कर मच्छरों को भगाने हेतु सेल प्रबंधन के दिशा निर्देशित सीविल विभाग के तत्वाधान में साफ सफाई किया गया।
मौके पर प्राचार्या उषा राय ने कहा कि साफ -सफाई के साथ-साथ क्षेत्र को हरा भरा रखने हेतु पौधों को लगाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर यहां के विभिन्न क्षेत्रों में फलदार पौधों का वृक्षारोपण कर क्षेत्र को हरा-भरा किए जाने का प्रयास सदैव जारी रखना चाहिए। कहा कि स्वच्छता सुव्यवस्था की सीढ़ी है। इसलिए स्वच्छता को बनाए रखने का सदैव पहल किया जाना चाहिए।
प्राचार्या ने बताया कि स्वच्छता की लालिमा को बनाए रखने में सभी को जवाब देही के तहत साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देनी चाहिए। तभी हमारा समाज स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बन पायेगा। मौके पर विद्यालय के कई शिक्षकगण उपस्थित थे।
96 total views, 1 views today