सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई गुवा द्वारा उप कमांडेंट राकेश चन्दन के नेतृत्व में स्वछता पखवाड़ा के तहत गुवा में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ द्वारा गुवा माइंस के जाटाहटिंग गांव में स्थानीय रहिवासियों में साफ़ – सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु सफाई अभियान का आयोजन किया गया। साथ हीं रहिवासियों को सर्दियों से बचाव हेतु कम्बल भी बांटे गए व् जलपान करवाया गया।
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल संबद्ध संरक्षिका समिति की अध्यक्षा सुषमा चन्दन एवं उप कमांडेंट राकेश चन्दन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संरक्षिका समिति की अध्यक्षा सुषमा चन्दन ने कहा कि मानव सेवा के लिए हमें सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने चाहिए। हमें सदैव अपने मन में परोपकार की भावना रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मन में दया का भाव रखना चाहिए। मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
157 total views, 1 views today