एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जरीडीह बाजार स्थित दामोदर नदी तट पर 26 मार्च को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नदी क्षेत्र के आसपास साफ सफाई किया गया। बताया जाता है कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नदी व् आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया।
संध्या बेला में दामोदर नदी तट पर दामोदर नदी की पूजा एवं आरती भी किया गया। मौके पर बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, पंचायत राज् पदाधिकारी मिथिलेश पांडेय, जरीडीह पूर्वी पंचायत की मुखिया कंचन देवी, अग्रवाल कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, समाजसेवी बबलू भगत, रॉबिन कसेरा, प्रदीप साव, नीरज कुमार, पंचायत समिति सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जलसहिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
52 total views, 1 views today