महाप्रबंधक व् पदाधिकारियों ने श्रीश्री केंद्रीय दुर्गा पूजा स्थल ढोरी का किया निरीक्षण
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में श्रीश्री केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ढोरी स्टाफ क्वार्टर के पूजा कमेटी अध्यक्ष सह ढ़ोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिंहा सहित अन्य पदाधिकारियो ने एक अक्टूबर को पूजा स्थल का निरीक्षण किया।
दुर्गा पूजा को देखते हुए ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक सिंहा ने अश्वस्त किया कि क्षेत्र में साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट की सुदृढ़ व्यवस्था होगी, ताकि पंडाल मे आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो। इसके मद्देनज़र विभिन्न कार्यो के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियो को महाप्रबंधक द्वारा दिशा निर्देश देने का कार्य किया गया।
इस अवसर पर ढ़ोरी क्षेत्र के विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक जयशंकर प्रसाद, विभागाध्यक्ष असैनिक मनोज कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, पूजा कमिटी के कोषाध्यक्ष गणेश मल्लाह सहित उत्तम सिंह, अजय सिंह, श्रीकांत मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
123 total views, 1 views today