कूड़ा उठाव से बंचित मुहल्ला में सफाई कार्य शुरू, आंदोलन स्थगित-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर (Samastipur) में नगर निगम गठन काल से ही सफाई एवं कूड़ा उठाव से बंचित विवेक-विहार मुहल्ला में निगम प्रशासन एवं माले नेताओं के बीच छीड़ी संघर्ष पर 6 मई को मुहल्ले में सफाई एवं कूड़ा उठाव शुरू होते ही विराम लग गया।

विदित हो कि नगर निगम बनने के बाद आज तक उक्त मुहल्ले में सफाई एवं कूड़ा उठाव कर्मी आते ही नहीं थे। इससे आक्रोशित मुहल्लावासियों ने भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में नगर निगम प्रशासन (Municipal Administration) को इसकी लिखित शिकायत की थी।

बावजूद इसके कार्रवाई नहीं होते देख माले नेताओं ने 7 मई को नगर निगम कार्यालय घेराव की घोषणा कर रखा था। इस आंदोलन के मद्देनजर नगर निगम के वरीय अधिकारियों के पहल पर सुपरवाइजर आकाश कुमार, रवि कुमार, दिनेश कुमार ने अन्य सफाई एवं कूड़ा उठाव कर्मी के साथ मुहल्ला में पहुंचकर कार्य शुरु कराकर आंदोलन स्थगित करने का आग्रह किया।

इस संबंध में माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुपरवाइजर आकाश कुमार, मुहल्लावासी प्रवीण कुमार, अरूण कुमार, उमेश कुमार, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, विश्वनाथ राम, आदि।

सेवानिवृत्त फौजी रामबली सिंह के साथ समझौता वार्ता के बाद सफाई एवं कूड़ा उठाव से बंचित सभी मुहल्ले में सफाई एवं कूड़ा उठाव की गारंटी करने के बाद आंदोलन तत्काल स्थगित करने की घोषणा की गई।

 132 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *