एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के रानीबाग तथा मेन रोड फुसरो स्थित पुरन गैराज के सामने 3 अगस्त को बेरमो विधायक के निर्देश पर नाली सफाई कार्य शुरु किया गया।
जानकारी के अनुसार बरसात होने पर बड़ा नाला जमा होने की समस्या से स्थानीय समाजसेवी उमेश रवानी के नेतृत्व मे स्थानीय रहिवासियों ने विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह को विगत दिनों अवगत कराया था। स्थानीय रहिवासियों ने विधायक को बताया कि बरसात का अभी प्रारंभिक दौर है।
अगर नाला की सफाई नहीं करायी गई तो समस्या विकट रूप ले सकती है। रहिवासियों की मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक सिंह ने नप अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द बड़ा नाला की सफाई कराए जाए। इसे लेकर 3 अगस्त को विधायक सिंह के निर्देश पर नगर परिषद फुसरो द्वारा युद्ध स्तर पर नाला की सफ़ाई जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर शुरू कराई गई।
इस अवसर पर स्थानीय कई रहिवासियों ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अपना जमीन बताकर नाले के उपर स्लैब डाल दिया गया है, जिसके कारण नाले की सफाई नहीं हो पा रही है। जिससे स्थानीय रहिवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
समाजसेवी रवानी ने कहा कि बड़ा नाला की सफाई कर गंदे पानी की निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। इस अवसर पर मंजूर हुसैन, बुधन सिंह, विकास कुमार, शत्रुघ्न विश्वकर्मा, जगदीश प्रजापति, सोनू वर्मा, शुभम कुमार, रूपलाल महतो, शमशेर, बनारसी यादव, पंचू यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
94 total views, 1 views today