निर्मल गंगा अभियान के तहत बोकारो के विभिन्न जलस्रोतों की सफाई

अखिल विश्व गायत्री परिवार ने नदी सफाई का उठाया बीड़ा

ए. के. जायसवाल/पेटरवार (बोकारो)। अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के तत्वावधान में 4 मई को बोकारो जिला गायत्री परिवार की ओर से निर्मल गंगा-जल अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडो में विभिन्न जल श्रोतों की सफाई की गयी।

इस अवसर पर नदी सफाई के साथ गंगा आरती कर शपथ लिए गए, कि हम सभी जन-जागरूकता अभियान चलाकर आमजनों को प्ररित करेंगें कि जल ही जीवन है।इसकी महत्व को अच्छी तरह से समझे और इसकी स्वच्छता पर ध्यान अवश्य दें। खासकर बेरमो प्रखंड के हद में सुभाष नगर, अमलो बस्ती, करगली बाजार, नावाडीह प्रखंड के खरपीटो, गोमिया प्रखंड, पेटरवार प्रखंड के गायत्री परिवार से जुड़े गणमान्य जनों ने तालाब, जोरिया, खांजो, दामोदर नदी के घाटों की सफाई में प्राण-पण से जुट गये।

गायत्री समाज बोकारो जिला समन्वयक मुकेश मिश्रा ने बताया कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसी उद्देश्य से गायत्री परिवार भारत सहित पूरे विश्व स्तर पर निर्मल गंगाजल अभियान को चलाया हैं और रहिवासियों में जागरूकता फैला कर इस अभियान को पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 11 एवं 12 मई को पूरे देश मे गृहे गृहे गायत्री-यज्ञ कर मानव में देवत्व की भावना जगाकर धरती को स्वर्ग बनाने के गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के संकल्प को गति देने का काम किया जायेगा।

मौके पर संजय सिंह, मंटू नायक, हरिद्वार सिंह, सुरेश सिंह, गीता देवी, सुरेश महतो, अजीत गुप्ता, किशोरी महतो, हनुमान दयाल सिंह, रघुनंदन बरनवाल सहित दर्जनों भैया-बहन ने इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाई।

 74 total views,  7 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *