एस. पी. सक्सेना/बोकारो। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होनेवाले भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां पुरे देश में हर्ष व् उल्लास देखा जा रहा है वहीं देश के तमाम मंदिरों की विशेष रूप से साफ सफाई व् सजावट की गयी है।
इसी क्रम में बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोड़िया दक्षिणी पंचायत के सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के समीप स्थित हनुमान मंदिर परिसर की 21 जनवरी को विशेष तौर पर साफ सफाई की गयी।
जानकारी के अनुसार 21 जनवरी की अहले सुबह उक्त पंचायत की मुखिया तरुलता देवी, पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद कथारा एक नंबर स्थित उक्त मंदिर परिसर पहुंचकर मंदिर परिसर तथा इसके आसपास की स्वयं साफ सफाई की। यहां उपस्थित दर्जनों महिलाओं ने भी सफाई कार्य में भाग लिया।
इस अवसर पर पंचायत की मुखिया तरुलता देवी ने कहा कि देशवासियों के लिए 22 जनवरी का दिन खास है, जहां मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम का अयोध्या नगरी स्थित उनके जन्मस्थल में प्राण प्रतिष्ठा होगा। पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद ने कहा कि भगवान श्रीराम के आगमन को लेकर विशेष तौर पर यहां स्थित रामभक्त हनुमान मंदिर की साफ सफाई की गयी है, ताकि भक्तगण यहां आकर 22 जनवरी को पूजा पाठ कर सके।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रीराम भक्तों द्वारा विशेष पूजा आरती तथा भंडारा का भी आयोजन किया गया है। पूर्व मुखिया के अनुसार सफाई हमें दुःखो से बचाता है। इसलिए मंदिर सहित आसपास की सफाई की गयी है, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आने की संभावना है।
118 total views, 1 views today