प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। छठ पूजा को लेकर बोकारो जिला के हद में तेनुघाट एवं सुभाषनगर बेरमो के छठ घाटों की साफ सफाई एवं सड़क मरम्मती का कार्य कराया गया।
प्रशासन (Administration) की उदासीनता को देखते हुए श्रद्धालुओं की पहल पर गोमियां विधायक के आग्रह पर घरवाटांड़ निवासी चन्द्रिका यादव के द्वारा जेसीबी मशीन से तेनुघाट छठ घाट सड़क मरम्मती कार्य कराया गया।
ज्ञात हो कि छठ घाट का रास्ता वारिश की वजह से पूर्ण रूप से खराब हो गया था। घाट पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को काफी कठनाइयों से जूझना पड़ता। इस कार्य में मुन्ना श्रीवास्तव, देवनादन प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, मुकेश कुमार, गुड्डू सिन्हा, मनोज पोद्दार, दीपक गुप्ता, जगदेव गुप्ता, रोकी जयसवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार पिछले पच्चीस वर्षो से नेशनल स्पोर्टिंग क्लब सुभाष नगर द्वारा कारो तालाब छठ घाट जाने वाले पूरे रास्ते की साफ सफाई और रोशनी की व्यवस्था समाजसेवी अशोक कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में की जा रही है।
अग्रवाल द्वारा पारण के दिन हजारों लोगों को खिचड़ी प्रसाद खिलाया जाता है। उनके द्वारा ब्रताधारीयों को खरना प्रसाद बनाने के लिए ईट का वितरण, फल का वितरण आदि भी किया जाता है। इसमें सुभाष नगर के गणमान्य लोगों सहित काफी संख्या में युवाओं और आम जनों की भागीदारी भी रहती है।
533 total views, 1 views today