युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला के हद में बौआ कला स्थित बड़की बौआ के बड़ा तालाब छठ घाट की क्षेत्र के समाजसेवियों द्वारा 6 नवंबर को सफाई की गई।
ज्ञात रहे कि, प्रति वर्ष बड़ा तालाब में छठ घाट में श्रद्धालुओं द्वारा छठ पूजा किया जाता है। यहां विगत कई वर्षों से आस-पास के छठ व्रती श्रद्धापूर्वक छठ पूजा मनाते हैं। इसे लेकर समाजसेवियों द्वारा छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में होनेवाली समस्या समाधान को लेकर उक्त तालाब के छठ घाट की सफाई तथा मार्ग समतलिकरण जेसीबी मशीन से कराया।
मौके पर मुखिया भीम लाल रजक, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण रजक उर्फ शंकर रजक, संतोष रवानी, प्रमोद रवानी, प्रदीप रवानी, शिव कुमार महतो एवं अन्य उपस्थित थे।
141 total views, 1 views today