डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
एस. के. पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public School Gua) में एक अप्रैल को सेल गुवा प्रबंधन के साथ संयुक्त रूप से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपीन कु गिरी के अलावा विद्यालय के शिक्षक व् शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।
मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार (Dr Manoj Kumar) ने उपस्थित शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को शपथ ग्रहण कराया। साथ हीं उन्होंने सबों को बताया कि स्वच्छता, सुव्यवस्था की सीढी है।
स्वच्छता की लालिमा को सदैव बनाए रखना हर व्यक्ति का दायित्व है। स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत की नींव है। मौके पर सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक विपीन कु गिरी, महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी, उप महाप्रबंधक नरेन्द्र कु झा व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
212 total views, 1 views today