आंगनबाड़ी सहित प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों की कक्षा 13 से 16 जनवरी तक स्थगित

कड़ाके की ठंढ और शीतलहर को लेकर लिया गया निर्णय-अमन समीर

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने 12 जनवरी को कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिला के हद में सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की पढ़ाई 13 जनवरी से 16 जनवरी तक स्थगित रखने का आदेश जारी किया है। जिनमें आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल है।

डीएम द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं 10 बजे प्रातः काल से 3:30 अपराह्न तक चलेंगी। मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा से संबंधित कक्षाएं पूर्व की तरह संचालित होगी।

जिलाधिकारी समीर ने जिले में विशेष रूप से सुबह और शाम के समय व्याप्त शीत लहर और कम तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर संभावित खतरे को देखते हुए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर 13 से 16 जनवरी तक रोक का आदेश दिया है।

जबकि, कक्षा 9 से आगे की कक्षाएं पिछले निर्देश के अनुसार उचित सावधानियों के साथ सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच जारी रहेंगी। इस आदेश से मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों को छूट रहेगी। डीएम ने 12 जनवरी को अपने हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुहर से इस आदेश को पारित किया है।

 101 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *