प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। देश के दूसरे पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 135 वीं जन्म जयंती सह शिक्षक दिवस के मौके पर राजकीय मध्यविद्यालय अंगवाली में पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर शिक्षकों, प्रबंध समिति एवं छात्र, छात्राओं द्वारा माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। यहां के विद्यार्थियों ने पहली बार वर्गवार अपने अपने कमरे में जन्म दिवस के केक काटे।
जानकारी के अनुसार यहां शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार, शिक्षक एलडी मुंडा, शैलेश कुमार खन्ना, शिवचरण कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, रितेश बर्मन, यमुना प्रसाद, दीपक कपरदार, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष कपीलदेव कपरदार, जुगल रजवार आदि उपस्थित थे।
मौके पर विद्यालय के छात्र, छात्राओं ने शिक्षकों को सप्रेम पेन भेंट कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।यहां के जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु/विद्यामंदिर, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय सहित कई शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में कलम भेट किए।
232 total views, 2 views today