उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी किए गये सम्मानित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के सभागार में 26 मार्च को कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। कक्षा नवमी के पांचों संकायों में अदिति कुमारी ने 90.25 प्रतिशत अंक लाकर क्लास टॉपर बनी वहीं ग्यारहवीं विज्ञान से रोशनी कुमारी ने 90.33 प्रतिशत प्राप्त कर टॉपर रही।
जानकारी देते हुए विद्यालय के शिक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ग के सभी संकायों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य सह निदेशक झारखंड जोन जी बिपिन राय द्वारा प्रशस्ति पत्र
से सम्मानित किया गया। संकायगत सम्मानित किए जाने वाले विद्यार्थियों में कक्षा नौवीं ‘अ’ के अदिति कुमारी 90.25 प्रतिशत के साथ प्रथम, आनवी कुमारी 88.88 प्रतिशत द्वितीय, अनन्या सौरभ 85.75 प्रतिशत के साथ तृतीय, कक्षा नौवीं ‘ब’ में शारा सिंहा 86.88 प्रतिशत के साथ प्रथम,आदि।
इसी प्रकार डीएवी कथारा के कक्षा ग्यारहवीं ‘अ’ में रोशनी कुमारी 90.33 प्रतिशत के साथ प्रथम, मान्या 85.08 प्रतिशत के साथ द्वितीय, जीत सिंह देव 73.08 प्रतिशत के साथ तृतीय, कक्षा ग्यारहवीं ‘ब’ में पलक कुमारी 86 प्रतिशत के साथ प्रथम, मानस कुमार साव 77.5 प्रतिशत के साथ द्वितीय, कृष कुमार गुप्ता 74.17 प्रतिशत के साथ तृतीय, कक्षा ग्यारहवीं ‘स’ वाणिज्य संकाय में सलोनी कुमारी 83 प्रतिशत के साथ प्रथम, आन्या कुमारी 78.5 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा सुधा भारती व् खुशी कुमारी 73.5 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त की है।
विद्यालय का बेहतर परीक्षा परिणाम को लेकर बच्चों एवं उनके अभिभावकों में विशेष हर्ष देखा जा रहा है। विद्यालय के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन सीसीए कोऑर्डिनेटर बी के दसौंधी ने किया तथा कार्यक्रम की सफलता में शिक्षक रंजीत सिंह, शिवप्रकाश सिंह, रितेश कुमार, जयपाल साव, नीलम कुमारी, नेहा कुमारी का अहम योगदान रहा।
95 total views, 5 views today