कैंसर रोगग्रस्त काशीनाथ वेल्लोर के कैंसर अस्पताल में जीवन के लिए कर रहा संघर्ष
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी गुवा में निरंतर 19 वर्षों से सेवारत चतुर्थवर्गीय कर्मी 46 वर्षीय काशीनाथ महता के अचानक कैंसर रोग से पीड़ित होने की सूचना गुवा क्षेत्र के रहिवासियों को द्रवित एवं अचंभित कर दिया है। महथा वर्तमान में वेल्लोर के कैंसर अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। महथा ने देश के अमन पसंद रहिवासियों से मदद की गुहार लगायी है।
डीएवी गुवा के स्कूली बच्चों के बीच सच्चे कर्मी एवं इमानदारी पूर्वक कार्य करने के लिए चर्चित काशीनाथ महथा की कैंसर की बीमारी की खबर को सुन बच्चों एवं शिक्षकों ने संवेदना व्यक्त की है। लगातार 2 माह से बीमार चल रहे महथा की चिकित्सा वेल्लोर स्थित कैंसर चिकित्सालय में चल रहा है। प्रारंभिक चिकित्सा के दौरान ही करीब 7 लाख खर्च हो चुका है।
वर्ष 2004 में डीएवी में नियुक्ति के उपरांत कैंसर रोग ग्रस्त महथा ने कुछ माह बोकारो जिला के हद में डीएवी तेनुघाट में भी सेवा दी थी। तत्पश्चात निरंतर 19 वर्षों से डीएवी गुआ के बच्चों के लिए समर्पित हो कार्यरत रहे। कम आय व आर्थिक कष्ट के बावजूद निरंतर डीएवी गुवा में काशीनाथ महथा डीएवी के बच्चों एवं शिक्षकों की सेवा करता रहा। बच्चों से अपार स्नेह रखने वाला काशीनाथ वेल्लोर के कैंसर चिकित्सालय में जीवन और मृत्यु के बीच का संघर्ष कर रहा है।
शारीरिक रूप से कमजोर पड़ चुके तथा आर्थिक तंगी ने काशीनाथ को कैंसर की बीमारी के सामने घुटने टेकने को मजबूर कर दिया है।
डीएवी गुवा के पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा एवं वर्तमान प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने सेल प्रबंधन व डीएवी संस्था के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र के आम जनों से काशीनाथ को आर्थिक सहयोग प्रदान कर जीवन के जंग को जीत की ओर ले जाने की गुहार लगाई है।
बहरहाल यह सूचना स्कूली बच्चों एवं शिक्षको के साथ सेल गुवा के अभिभावकों एवं कर्मियों को मानसिक तौर से विचलित कर रखा है। सबों में एक ही चिंता है कि काशीनाथ महथा को कैसे बचाकर जीवनदान दिया जाय।
188 total views, 1 views today