फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand mukti morcha) बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी के आवासीय कार्यालय स्थित टांडमोहनपुर में 27 जुलाई को बोकारो जिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के द्वारा 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।
इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष मांझी ने संघ के मांग पत्र को सरकार तक पहुँचाने का भरोसा दिलाया। संघ द्वारा प्रेषित मांग पत्र में विशेष प्रधान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में परिभाषित करते हुए उच्चतर ग्रेड में शामिल करने, पुरानी पेंशन योजना को लागु करने, बिहार के तर्ज पर कर्मचारियों को शामिल करने सहित अन्य कई मांग शामिल है।
मौके पर मुख्य रूप से संघ के राज्य महामंत्री सपन कुमार कर्मकार, जिला अध्यक्ष पशुपति नायक, देवदास कुमार, मेघराय टुडू, निमाई कुमार वर्मा, हरि लाल महली, शांति डे, हेमंत कुमार महथा, सुदाम कुमार दास, पंकज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
234 total views, 1 views today