प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली स्थित परीक्षा केंद्र कोड संख्या 250004 मे बीते 10 मार्च को जैक द्वारा आयोजित वर्ग आठ की बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण दोनो पालीयों मे सम्पन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार यहाँ आयोजित परीक्षा में कुल 256 परीक्षार्थी मे 3 अनुपस्थित रहे, जबकि 253 परीक्षा मे शामिल हुए। बताया गया कि यहां प्रथम पाली मे हिंदी, अंग्रेजी व अतिरिक्त विषय, जबकि द्वितीय पाली मे गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गयी।
उक्त परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित राजकीय मध्य विद्यालय करनडीह के 28, खेरहो के 14, कुलबंधा के 19, राजकीय मध्य विद्यालय चलकरी के 68, पिछरी के 37, मध्य विद्यालय खेतको के 25, कन्या मध्य विद्यालय पिछरी के 14, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गाभरमोचरो के 18, बेहरागोड़ा के 21 तथा डहुआ के 12 छात्र परीक्षा में शामिल रहे। इस अवसर पर केंद्राधीक्षक एलडी मुंडा ने कदाचार रहित परीक्षा का दावा किया है। उन्होंने बताया कि अन्य शिक्षकों को वीक्षक के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया था।
34 total views, 34 views today