विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां-ललपनिया मार्ग पर तुलबुल स्थित आश्रम आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत नौवी कक्षा का छात्र पिछले तीन दिनों से लापता बताया जा रहा है। लापता छात्र के पिता ने गोमियां थाना में तहरीर देकर सहायता की गुहार लगायी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के गोमियां-ललपनियां मुख्य मार्ग पर तुलबुल स्थित आश्रम आवासीय विद्यालय से बीते 15 सितंबर को 14 वर्षीय नौवी कक्षा का छात्र रंजीत उरांव लापता हो गया। रंजीत मूलतः चतरा जिला के हद में सिमरिया थाना क्षेत्र के आरसेल गांव का रहने वाला बताया जाता है।
इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य ने मौखिक रूप से कहा कि बीते 15 सितंबर को कल्याण विभाग की बैठक में वे रांची के मोराबादी गए थे। छात्र के लापता होने की सूचना उन्हें उसी रात्रि 10 बजे मिली। अगले दिन 16 सितम्बर की सुबह वे विद्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर की शाम तक छात्र विद्यालय में ही था। रात्रि भोजन के समय जब गिनती हो रही थी, उस वक्त वह विद्यालय में नहीं था।
प्राचार्य ने बताया कि रांची से लौटते ही इसकी सूचना उन्होंने लापता छात्र के पिता को दी। साथ हीं गोमियां थाना में इसकी लिखित सूचना दी गई। लापता रंजीत के पिता सुरेश उरांव से 18 सितंबर को दूरभाष पर बात करने पर कहा गया कि वह सारे परिजनों के यहां फोन कर चुके हैं, लेकिन उनके बेटे का पता कहीं नहीं चला है। गोमियां थाने में भी आवेदन दे चुके हैं। अपने लापता बेटे की उन्हें बहुत चिंता है।
इस संबंध में गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा विद्यालय के चारों ओर जांच की गयी, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस हर संभव रंजीत के तलाश में जुटी है।
317 total views, 1 views today