प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड एकेडमी काउन्सिल (जैक) द्वारा वर्ग नवम बोर्ड के लिए आयोजित परीक्षा 2 मार्च को सोशल साइंस विषयक परीक्षा के साथ संपन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के हद में उत्क्रमित उच्च विद्यालय चलकरी स्थित परीक्षा केंद्र में आयोजित परीक्षा में 235 परीक्षार्थियों में पांच अनुपस्थित रहे। जबकि 230 ने प्रथम पाली में सोशल साइंस का परीक्षा दिए।
बताया जाता है कि बीते कल एक मार्च को दोनो पाली में हिंदी, अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह केंद्राधिक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यहां पर अंगवाली उच्च विद्यालय के 143, प्लस टू उच्च विद्यालय रांगामाटी के 52 तथा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय तेनुघाट के 40 यानि कुल 235 परीक्षार्थियों में से दोनो दिन 5 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
232 total views, 1 views today