कारों बस्ती के रहिवासियों ने आजसू नेता पर लगाये गंभीर आरोप
एन . के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आजसू नेता संतोष महतो के द्वारा कारों शिव मंदिर के मूर्ति विसर्जन के एवज में बीएंडके जीएम द्वारा पैसा देने, खिला-पिला कर धोती साड़ी बांटने वाले बयान पर घमासान मच गया है। इसे लेकर कारो के वासिंदो ने गोलबंद होकर आजसू नेता महतो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
इस संबंध में 9 अक्टूबर को कारो के वासिंदो ने कहा कि संतोष महतो के द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है। स्थानीय रहिवासी सुमित्रा देवी ने तो आजसू नेता पर हीं गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कारो की पुरानी तालाब जब कटने वाली थी, तो तालाब को बचाने के लिए संतोष महतो हमलोगों के साथ अनशन में बैठे थे।
लेकिन यह लोग ऑफिस में जाकर प्रबंधन से सांठगाँठ करके तालाब को कटवा दिया। महिला के अनुसार आजसू नेता महतो ने तालाब बचाने के नाम पर हमलोगों को ठगने का काम किया था। ममता देवी ने कहा कि मंदिर का जो शिफ्टिंग हुआ है हम सभी के आम सहमति के बाद ही हुआ है।
इस अवसर पर हेमलाल महतो, जीवू विश्वकर्मा, संजय भोक्ता, अजय गंझू, श्रीराम सिंह, खेमलाल गंझू, संतोष गंझू, उमेश गंझू, अजय तुरी, सुरेंद्र गंझू, सुरेश तुरी, गुड़िया देवी, लक्ष्मी देवी, फागुनी देवी, सुमित्रा देवी, ममता देवी, सुनीता देवी, तारा देवी, बुधनी देवी, पनवा देवी, मीना देवी, सुकरी देवी आदि दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
179 total views, 1 views today