एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ क्षेत्रीय सचिव ने कथारा महाप्रबंधक को चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है। क्षेत्रीय सचिव ने पत्र भेजकर मजदूर समस्या निराकरण में प्रबंधन की ढुलमुल रवैया को लेकर एक दिवसीय धरना तथा चरणबद्ध आंदोलन की बात कही है।
सीकेएस कथारा क्षेत्रीय सचिव राजकुमार मंडल ने 13 फरवरी को कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित कर आगामी 27 फरवरी को एक दिवसीय धरना तथा 28 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही है।
जीएम को प्रेषित पत्र में क्षेत्रीय सचिव मंडल ने कहा है कि क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर संगठन द्वारा उनके समक्ष निराकरण को लेकर पूर्व में पत्रांक संख्या-12/18 फरवरी 21, पत्रांक-28/18 अगस्त 22 दिया गया था।
पत्र के आलोक में पत्र 28 दिसंबर 22 को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक द्वारा पत्र संख्या GM(KTA)/PD/CCL-CKS/2022-23/4246 दिनांक-13-1-23 के द्वारा सभी परियोजना के कार्मिक विभाग को उक्त विषय पर सीसीएल सीकेएस से वार्ता कर क्षेत्रीय प्रबंधन को सूचित करने का निर्देश दिया गया था।
क्षेत्रीय सचिव मंडल ने पत्र में कहा है कि इसके बाद भी कोई परियोजना द्वारा इस ओर अबतक पहल नहीं किया गया है। साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधन की भूमिका निंदनीय है। जिससे संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
पत्र में मंडल ने कहा कि आगामी 27 फरवरी तक इस मामले में सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो संगठन द्वारा 27 फरवरी को एक दिवसीय धरना तथा 28 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए संगठन बाध्य होगा। जिसमें होने वाली क्षतिपूर्ति की जिम्मेवारी स्थानीय प्रबंधन की होगी।
पत्र की प्रति उन्होंने सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक रांची, निदेशक कार्मिक, सीसीएल सीकेएस महामंत्री बरकाकाना, प्रभारी कथारा क्षेत्र, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट), थाना प्रभारी बोकारो थर्मल तथा कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष को प्रेषित किया है।
435 total views, 1 views today