एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय के विधुत एवं यांत्रिक विभाग में कार्यरत कर्मचारी आदित्य मिश्रा को सेवानिवृत्ति के उपरांत 3 मार्च को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम सेवानिवृत कर्मी आदित्य मिश्रा को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ तथा मिठाई देकर स्वागत किया गया। मौके पर सीसीएल सीकेएस के कार्यसमिति सदस्य सह संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य सीसीएल रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि आदित्य मिश्रा ने भारतीय मजदूर संघ के एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप सदैव कार्य किया और आगे भी करता रहेंगे। कहा कि उन्होंने कंपनी में भी 35 वर्ष तक अपना योगदान दिया।
ढोरी क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि आज आदित्य मिश्रा सेवानिवृत्त हुए है। इनकी कमी संगठन एवं कंपनी को खलेगी। उनके सम्मान समारोह के मौके पर ईश्वर से कामना करता हू कि सदैव वे स्वस्थ रहे तथा संगठन में अपना योगदान पूर्व की भांति देते रहे। मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप, सुबीर मुखर्जी, अरबिंद ठाकुर, प्रतोष कुमार राय, शरद कुमार, पंकज कुमार, उमेश कुमार, बहादुर मुंडा, संदीप उरांव, प्रशांत मिश्रा, प्रेमलता देवी, सुमिति कुमारी, लकी बाला देवी, बसंती देवी, सूती देवी, अनिता देवी आदि उपस्थित थे।
32 total views, 32 views today