एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी 12 मई को नर्स दिवस का आयोजन कर अस्पतालों में कार्यरत नर्सो को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में सीसीएल के केन्द्रीय आस्पताल ढोरी में भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी द्वारा प्रत्येक वर्ष के भांति नर्स बहनों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं मिठाई दे कर सम्मनित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितना अहम भूमिका डॉक्टरों की होती है, उतना ही बड़ा योगदान नर्स बहनों का भी होता है। मरीजो को समय से दवाई उपलब्ध कराने से लेकर दिन-रात मरीजो की सेवा करने में नर्स बहनों का समाज में एक अहम भूमिका है।
कहा गया कि अभी हाल में पिछले वर्ष जब पुरा विश्व कोरोना से जूझ रहा था, तब हमारे नर्स बहनों ने अहम भूमिका निभाते हुए कितने मरीजो की जान बचाने में अपना कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन कर रही थी।
भारतीय मजदूर संघ बोकारो जिला मंत्री संत सिंह ने कहा कि नर्स मानव जाति का स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही है। विनय कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ 12 मई को प्रसिद्ध नर्स फ्लोरेस नाईटएंगल जिनका जन्म दिवस 12 मई 1820 में हुई थी उनके जन्मदिवस पर प्रत्येक वर्ष धूमधाम से नर्स दिवस मनाती आ रही है।
कुलदीप ने कहा कि आज हमलोग सीसीएल सीकेएस ढोरी द्वारा केन्द्रीय आस्पताल ढोरी में अपने नर्स बहनों को सम्मानित कर नर्स दिवस मना रहे है। उक्त मौके पर नुनुचंद महतो, शाहनवाज खान, बुधन नोनिया, राजेश पासवान, भुनेश्वर यादव, गौतम लोहार, संजीत ठाकुर, बाल बहादुर, फुलेश्वर मांझी, बसंती देवी, सरिता कुमारी, पुतुल कुमारी, कुसुम कुमारी, उषा देवी, आशा देवी आदि मौजूद थे।
195 total views, 1 views today