सीकेएस शाखा सचिव ने प्रबंधन पर नजरअंदाज करने का लगाया आरोप

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। अखिल भारतीय खान मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल (CCL) कोलियरी कर्मचारी संघ जारंगडीह शाखा सचिव ने स्थानीय प्रबंधन पर मजदूर समस्याओं को लेकर यूनियन को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में बीते दिनों सीकेएस (CKS) जारंगडीह शाखा सचिव अमरनाथ साहा (Secretary Amarnath Saha) ने स्थानीय परियोजना पदाधिकारी को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा यूनियन (Union) को नजरअंदाज किया गया है। इसे लेकर विवश हो कर आगामी 27 जनवरी को पीओ कार्यालय के समक्ष उन्होंने एक दिवसीय धरना देने की चेतावनी दिया है।

इस संबंध में साहा ने 22 जनवरी को एक भेंट में कहा कि बीते साल 27 दिसंबर को उनके द्वारा परियोजना पदाधिकारी को एक पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें जारंगडीह अस्पताल (Jarangdih hospital) की कुव्यवस्था तथा चिकित्सकों की कमी के अलावा परियोजना में फैले भ्रष्टाचार को दूर करने का आग्रह किया गया था।

साथ ही यहां वर्षों से जमे विद्युत विभाग के एक फोरमैन की कारस्तानी को उजागर किया था। उन्होंने पीओ (PO) से इसके समाधान की मांग की थी। बावजूद इसके प्रबंधन के कान पर अबतक जूं तक नहीं रेंगा। जिससे क्षुब्ध होकर वे आंदोलन करने को बाध्य हैं।

 177 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *