एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक (Bokaro district Sivil sarjan Doctor Ashok kumar pathak) ने बताया कि 12 जुलाई को जिले के 5 सेंशन साइट पर कुल 550 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिसमें केवल 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को पहला एवं दूसरा डोज दिया गया।
साथ ही 1 सेशन साइट पर कोविशिल्ड के 80 एवं 4 सेशन साइट पर कोवैक्सीन के 470 डोज दिया गया।
जनरल सर्जन सिविल सर्जन डॉ पाठक ने बताया कि 13 जुलाई को जिले के सभी प्रखंडों सहित अलग-अलग क्षेत्रों में कोविशिल्ड के 68 सेशन साइट एवं कोवैक्सीन के 1 सेशन साइट सहित कुल 69 सेंसर साइटों पर टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग एवं 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को आयोजित होनेवाले टीकाकरण में लगभग 14850 नागरिकों का टीकाकरण करने हेतु लक्ष्य रखा गया है।
228 total views, 1 views today