निबंधन कर ऑनलाइन बुक करने के पश्चात दिया जा रहा वैक्सीनेशन-सीएस
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) अंतर्गत 18 वर्ष से 44 वर्ष के नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए www.cowin.gov.in पर निबंधन कर सेशन साइट का सिड्यूल ऑन लाइन बुक करने के पश्चात वैक्सीनेशन दिया जा रहा है।
उक्त जानकारी सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने 22 मई को दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु आगामी तिथि एवं समय का सेशन सिड्यूल प्रत्येक दिन संध्या 6 बजे एरिया वाइज ऑनलाइन सत्र ओपन कर दिया जाएगा। उक्त समयावधि व उसके पश्चात www.cowin.gov.in पर निबंधन कर सिड्यूल ऑन लाइन बुक कर टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण करवा सकते है।
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि 22 मई को बोकारो जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित एनएएम प्रशिक्षण केंद्र कैंप-2 बोकारो स्टील सिटी में कुल 1898 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिसमें 73 वरिष्ठ नागरिक एवं 418 लोगों के 45+ उम्र नागरिक शामिल है। साथ ही 24 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को पहला डोज एवं 66 लोगो को दूसरा डोज दिया गया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को जिले के 24 सेंशन साइट पर कोविड-19 का 1898 निबंधित लोगो को टीकाकरण का पहला डोज दिया गया। जिसमें 21 सेशन साइट पर कोविशिल्ड के 1588 एवं 3 सेशन साइट पर कोवैक्सीन के 310 डोज दिया गया।
421 total views, 1 views today