विश्व रक्तदान दिवस पर सिविल सर्जन ने शिविर का किया उद्घाटन

ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने रक्तदान कर दूसरे से भी रक्तदान की अपील की
मानव जीवन अनमोल है, इसे बचाने का प्रयास जारी रहेगा-नीलम देवी
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। सुरक्षित रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं रक्तदाताओं के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त की दान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 2004 से हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर समस्तीपुर जिला सदर अस्पताल के रेड क्रॉस बिल्डिंग परिसर में बिहार यूथ फेडरेशन द्वारा आयोजित शिविर का उद्धाटन सिविल सर्जन डाक्टर ए. के. गुप्ता, नोडल पदाधिकारी डॉ हेमंत कुमार समेत ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, नीलम देवी, बिहार यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष पप्पू खान, सचिव तमन्ना खान, कोषाध्यक्ष नौशाद आलम, माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, आइसा के सुनील कुमार के उपस्थिति में किया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ गुप्ता ने कहा कि युवाओं के साथ महिलाओं द्वारा रक्तदान करने के लिए आगे आना बेहतर कदम है। उन्होंने तमाम रक्तदाताऑन को विश्व रक्तदान दिवस पर बधाई दिया। मौके पर रक्तदान करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए चर्चित महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि रक्तदान के लिए क्षेत्र में महिलाओं की कम भागीदारी को देखते हुए वे खुद पहले अपना रक्तदान की। उन्होंने लोगों से खासकर महिलाओं से रक्तदान कर मरते को बचाने के लिए आगे आने की अपील की। पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए महिला नेत्री ने कहा कि अधिकारी, सामाजिक- राजनीतिक कार्यकर्ताओं को रक्तदान कर मिशाल पेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नसीहत देने वाले आज बहुत लोग हैं, लेकिन लागू करने वाले का आभाव है।
रक्तदान के बाद शहर के विवेक-विहार मुहल्ला निवासी ऐपवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह भाकपा माले नेत्री नीलम देवी ने कहा कि ऐपवा एवं माले जनहित के वास्ते शहादत तक देने वाला संगठन रहा है। माले जरूरतमंदों को रक्तदान करने से लेकर हर स्तर का मदद करता रहा है। कोरोना काल में भी हमलोग कोविड हेल्पलाइन सेंटर के माध्यम से जरूरतमंदों को आक्सीजन सिलिंडर से लेकर दवा, सब्जी, भोज्य पदार्थ तक उपलब्ध कराते रहे हैं। उन्होंने रक्तदान को महादान की संज्ञा देते हुए रक्तदान के लिए लोगों खासकर महिलाओं में जागरुकता अभियान चलाने की घोषणा की।
मौके पर नीरज कुमार, त्रृतुराज, मोहम्मद बदिरुज्जमा, मो. ईरफान, राजन पासवान, प्रेम कुमार भगत, संजय कुमार, मो. फिरोज, अमित कुमार, कुणाल कुमार, मो. वसीम, महफूज आलम, प्रिंस कुमार, राहूल समेत अन्य कई युवाओ एवं युवतियों ने रक्तदान किया।

 234 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *