सिविल सर्जन ने जिले के निजी अस्पताल संचालकों के साथ की बैठक

कोविड-19 टेस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करें निजी अस्पताल प्रबंधन-सीएस
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। जिले में बढ़ते कोरोना के मामलो को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक (Sivil sarjan doctor Ashok Kumar Pathak) की अध्यक्षता में 3 अप्रैल को सभी निजी अस्पतालो के संचालको के साथ एक आवश्यक बैठक सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में किया गया। सिविल सर्जन डॉ पाठक ने सभी निजी अस्पताल के संचालकों को तंबाकू मुक्त अस्पताल होने का सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने संचालकों से कहा कि अस्पताल में पूर्ण रूप से तंबाकू मुक्त का बोर्ड में लगाया जाना चाहिए।
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने निजी अस्पताल संचालकों को प्रशासन का सहयोग करने की बात कहीं। उन्होंने निजी अस्पतालों को कोविड 19 के गाइड लाइनों का अनुपालन करने को कहा। उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए और समाधान की दिशा में हर संभव सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।
चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने कहा कि सभी अस्पताल संचालक अपने-अपने स्वास्थ्य संस्थानों में भर्ती होने वाले मरीजों, उनके साथ आने वाले परिजनों को कोविड 19 के प्रति जागरूक करें। उन्हें मास्क पहनने एवं उससे होने वाले फायदे के संबंध में बताएं। कोविड बीमारी का लक्षण दिखने पर उन्हें कोविड-19 का टेस्ट कराने के लिए प्रेरित करें। संभव हो तो अस्पताल में ही कोविड 19 टेस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आसपास के दो-चार अस्पताल मिलकर भी दो-दो घंटे अपने स्वास्थ्य संस्थानों में यह व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोविड पॉजीटिव मामला सामने आने पर उसे छपाएं नहीं, उससे प्रशासन को अवगत कराएं। मरीज का उपचार करें। उनके कंटेक्ट ट्रेसिंग को गंभीरता से जांच करें। यह बेहद जरूरी कड़ी है। अपने-अपने स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड 19 का वैक्सीनेशन भी भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप करें। कई संस्थानों का इसमें प्रदर्शन बेहतर नहीं है इसमें तेजी लाएं। प्रशासन हर कदम आप सबों के साथ हैं।
मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी, आदित्य सेवा सदन, द रॉयल हास्पिटल, आकाश हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, संजीवीनी हास्पिटल, शिव शक्ति हास्पिटल, भारत हास्पिटल, टाप केयर, रक्षा हास्पिटल, शांति हेल्थ हास्पिटल, राहत हास्पिटल, आर्शिवाद हास्पिटल, खुशी नर्सिंग होम, मदर केयर, निलम हास्पिटल, सिटी केयर हास्पिटल आदि स्वास्थ्य संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 277 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *