मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए पूरी शक्ति लगा दिया है। ज़िले भर में कोविड शील्ड टीकाकरण का तीसरा चरण जारी है। इस चरण में 60 साल से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। उक्त जानकारी समस्तीपुर (Samastipur) के जिला सिविल सर्जन डॉ सत्येंद्र कुमार गुप्ता (District sivil sarjan Doctor Satyendra Kumar Gupta) 5 मार्च को प्रेस वार्ता के दौरान दी।
सिविल सर्जन डॉ गुप्ता ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर ज़िले में उपरोक्त आयु वर्ग की आवादी 4 लाख 74 हज़ार 621है। इन सभी को अपने सुविधा के अनुसार अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचना है। जहां मुफ्त टिका दिया जाएगा। सिविल सर्जन ने बताया कि अभी 60 वर्ष से अधिक व 45 से 59 वर्ष के गंभीर रोगियों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूगर, बीपी, किडनी एवं कैंसर सहित गंभीर रोगियों के लिए कोरोना संक्रमण खतरनाक है। ज़िले में अभी तक 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मात्र 551 वरिष्ठ नागरिकों का ही टीकाकरण हुआ है। इसको लेकर सभी धर्म गुरुओं से अपने अपने समुदायों के बीच जाकर जागरूक करने की अपील सिविल सर्जन ने किया है। वहीं पेंशनर समाज को भी कहा गया है कि लोगों को कोविड शील्ड वैक्सीन लेने को प्रेरित किया जाए। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार सिन्हा, यू एन डी पी खालिद इरफान उपस्थित थे।
178 total views, 1 views today