सिविल सर्जन ने बोकारो जिलावासियों से किया अपील

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोविड-19 संक्रमण के द्वितीय लहर के घटते क्रम को देखते हुए एवं जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर जिला मुख्यालय में माह जुलाई से लेकर दिसंबर तक अलग-अलग निर्धारित तिथियों पर दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस शिविर में जिले के दिव्यांग व्यक्तियों को बाद में प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। शिविर की तिथि निर्धारित कर दी गई है। उक्त जानकारी 25 जुलाई को सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने दिया।

सिविल सर्जन डॉ पाठक (Sivil sarjan Doctor Pathak) ने बताया कि दिव्यांगो की विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी से इस संबंध में बात हुई, जिसमें उन्होंने दिव्यांगों की समस्या के समाधान के लिए विशेष शिविर लगाने का निर्देश दिया है।

उन्हीं के निर्देश पर इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। सीएस के अनुसार पहला शिविर 29 जुलाई को, दूसरा शिविर 12 अगस्त को, तीसरा शिविर 26 अगस्त को, चौथा शिविर 16 सितंबर को, पांचवा शिविर 30 सितंबर को, छठा शिविर 28 अक्टूबर को, सातवां शिविर 25 नवंबर को, आठवा शिविर 16 दिसंबर को एवं नौवां शिविर 30 दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में दिव्यांग शिविर आयोजित किया जाएगा। जहां निर्धारित तिथि के अनुसार चिकित्सकों का दल उपस्थित रहेगा।

सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने जिलेवासियों से अपील किया है कि जिला मुख्यालय में लगने वाले दिव्यांगता जांच शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर उक्त शिविर का लाभ ले, ताकि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगता जांच हेतु सभी दिव्यांगजन अपना-अपना आधार कार्ड की छायाप्रति, अंचल कार्यालय द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र एवं एक कलर पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उक्त शिविरों में निर्धारित समय 11 बजे पहुंचे। साथ ही सभी दिव्यांगजन व उनके अभिभावकगण मास्क व फेस कवर लगाकर ही उक्त शिविर में भाग लें।

 187 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *