एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वी जयंती के अवसर पर बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिविल सर्जन एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी के द्वारा शपथ दिलवाया गया एवं कुष्ठ रोग के प्रति भेदभाव नहीं करने एवं उनको मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत रहने का अनुरोध किया गया। इस कार्यक्रम में सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक के द्वारा शपथ दिलाया गया जो इस प्रकार है:- हम सभी बोकारो के लोग तथा जिला प्रशासन महात्मा गांधी के 151वे जयंती के अवसर पर घोषणा करते हैं कि ” हम अपने जिले को कुष्ठ मुक्त करने के लिए एड़ी चोटी लगाकर हर संभव प्रयास करेंगे। कुष्ठ रोग को आसानी से पहचाना जा सकता है और इसका शत-प्रतिशत इलाज भी संभव है। हम लोग जिले के सभी कुष्ठ मरीजों को जल्द से जल्द पहचानने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके लिए जिले के सभी उच्च संसाधनों का उपयोग किया जाएगा। हम कुष्ठ के मरीजों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नही करेंगे तथा न किसी को भेदभाव नहीं करने देंगे। हम व्यक्तिगत तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रपिता बापू के आदर्शों पर विश्वास कर काम करेंगे तथा प्रभावित मरीजों के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त कर उनको समाज के मुख्यधारा में लाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे। ” इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बालकृष्ण कुमार, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक मोहम्मद असलम, जिला परामर्शी एनटीसीपी कार्यक्रम मोहम्मद सज्जाद आलम, भौतिक चिकित्सक अजय कुमार, लिपिक रमेश मिश्रा, अनिल हिस्सा, डीपीएम जिला लेखा प्रबंधक आशीष कुमार, मणि शंकर कुमार, राजाराम कोड़ा इत्यादि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
286 total views, 1 views today