सांसद से मिलकर नागरिक अधिकार मंच ने की हवाई अड्डा जल्द चालू कराने की मांग

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो हवाई अड्डा जल्द चालू हो इसे लेकर नागरिक अधिकार मंच का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 23 मई को धनबाद सांसद ढुल्लू महतो से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। नेतृत्व मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ कर रहे था।

जानकारी के अनुसार मंच के अध्यक्ष मुकुल ओझा के नेतृत्व में धनबाद सांसद ढुलू महतो से उनके आवास पर मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। वार्ता के क्रम में सांसद से निवेदन किया गया कि बोकारो का एयर पोर्ट लगभग तीन वर्षों से बन कर तैयार है, मगर छोटी मोटी कमियां जैसे सतनपुर पहाड़ी और बोकारो स्टील प्लांट की चिमनी पर लाइट लगाना, एयरपोर्ट की बाउंड्री के आसपास स्थित बुचड़खानों को हटाना, एम्बुलेंस की व्यवस्था करना और फायर ब्रिगेड की आग बुझाने वाली गाड़ी उपलब्ध कराना है।

जो राज्य सरकार के जिम्मे है तथा कुछ कमियां हैं जिसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को पूरा करना है। मगर आपसी टालमटोल वाली गलत नीति के कारण यह हवाई अड्डा अभी तक चालू नहीं हो पा रहा है। जिसका खामियाजा बोकारो और आसपास की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

सांसद से कहा गया कि बोकारो एयरपोर्ट के चालू नहीं होने से यहां के व्यावसायियों, पर्यटन स्थलों और उद्योगों को तो नुकसान हो ही रहा है, साथ ही यहां के हजारों बच्चे जो बाहर पढ़ते हैं या नौकरी करते हैं उन्हें भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह देखा जाय तो बोकारो और आसपास के विकास के लिए यहां के एयर पोर्ट का जल्द शुरू होना नितांत आवश्यक है।

सांसद ने गंभीरता से सारी बातों को सुनने के बाद कहा कि वे अपना पूर्ण प्रयास कर इसे जल्द चालू कराने हेतु राज्य सरकार और केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय से बात करेंगे। सांसद महतो ने कहा कि वे शुरू से ही चाह रहे हैं कि बोकारो एयरपोर्ट जो लगभग बनकर तैयार हो गया है, वह जल्द चालू हो जाए।

मगर राज्य सरकार इस क्षेत्र की लगातार अनदेखी कर रही है। जिसका नतीजा बोकारो एयरपोर्ट को भी भुगतना पड़ रहा है। पर अब वे ऐसा नहीं होने देंगे। नागरिक अधिकार मंच के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, रघुवर प्रसाद, वीरेंद्र चौबे, लक्ष्मण शर्मा और प्रेमन शामिल थे।

 42 total views,  42 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *