रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत 4 मई को नागरिक अधिकार मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक बोकारो के सेक्टर थर्ड ई स्थित मंच के प्रधान कार्यालय पर्यावरण-मित्र आश्रम में आयोजित किया गया। अध्यक्षता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने की।
मंच के महासचिव रघुवर प्रसाद के संचालन में आयोजित एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) दिलीप कुमार सिंह उपस्थित हुए। भारत के हर प्रांत के रहिवासियों में आपसी सामंजस्य और एकता बनाए रखने के उद्वेश्य से प्रारंभ किए गए इस कार्यक्रम के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर जगह प्रशंसा हो रही है। जिनके नेतृत्व में देश मजबूत हो द्रुतगति से विकास की ओर अग्रसर है।
बिहार के एमएलसी दिलीप कुमार सिंह इसी कार्यक्रम के माध्यम से बोकारो में निवास करने वाले बिहार के प्रमुख रहिवासियों से मिलने हेतु कई दिनों से यहां प्रवास कर रहे हैं।
नागरिक अधिकार मंच द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधान पार्षद दिलीप सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सुशासन वाली सरकार विकास का नया कीर्तिमान गढ़ रही है। कहा कि बिहारवासी जहां भी निवास कर रहे हैं उनका भी यह फर्ज बनता है कि यह विकास का क्रम लगातार जारी रहे। इसलिए इस सुशासन की सरकार को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए इसे पुनः सेवा का मौका प्रदान करें।
इस अवसर पर मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने कहा कि बिहार के सभी रहिवासी वर्तमान बिहार सरकार के कार्यों से प्रसन्न हैं तथा चाहते हैं कि आगे भी यह सुशासन वाली सरकार बनी रहे। उन्होंने कहा कि बिहार आज तेजी से हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। बिहार भगवान बुद्ध, महावीर, गुरुगोविंद सिंह, चाणक्य, वीर कुंवर सिंह, विद्यापति और जयप्रकाश नारायण की धरती है, जहां से पूरे देश को प्रकाश तथा बल मिलता है। बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग को भी भुलाया नहीं जा सकता है।
कार्यक्रम में बोकारो जिला संयोजक रोहित लाल सिंह ने कहा कि भारत श्रेष्ठ तभी बनेगा, जब हर राज्य में मोदीजी के नेतृत्व की राष्ट्रवादी विचारधारा वाली सरकारें होंगी। बोकारो नगर भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत आए बिहार के औरंगाबाद जिला भाजपा उपाध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्र, रघुवर प्रसाद, रमण ठाकुर, अनिल सिंह, लक्ष्मण शर्मा, मुन्ना तिवारी, कृपा शंकर दुबे, ललित कुमार, महेश ओझा, हरेश ओझा, सुनील सिंह, विजय गुप्ता, विजय त्रिपाठी, पिंटू सिंह, अनुराग मिश्र, अभय कुमार गोलू, बी के सिंह, चंदन कुमार, शंकर रजक, धर्मेंद्र सिंह, आर एल द्विवेदी, भगवान पांडेय, उपेंद्र नाथ पांडेय, अनिल उपाध्याय, संजय सिंह, चंद्रशेखर कुमार सहित कई प्रतिष्ठित व् गणमान्य उपस्थित थे।
43 total views, 9 views today