एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन फुसरो में विद्यालय की वंदना सभा में भैया – बहनों को प्रेरित करने के लिए विद्यालय की पूर्व छात्रा एवं झारखंड में पदस्थापित सिविल जज संगीता का 30 दिसंबर को आगमन हुआ।
इस अवसर पर सिविल जज संगीता, विद्यालय सचिव धीरज कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य रणसुमन सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्जन से वंदना प्रारंभ किया गया। वंदना के पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा पूर्व छात्रा एवं मुख्य अतिथि को श्रीफल एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिविल जज संगीता ने कहा कि अपने पुराने विद्यालय में आकर वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है। कहा कि विद्यालय से प्राप्त संस्कार अभी भी मेरे जीवन के आदर्श है।
उन्होंने कहा की बच्चों को आत्माभिव्यक्ति के अवसर देकर स्वतंत्रता और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करना और बच्चों में स्वस्थ प्रवृत्ति, अच्छे मूल्य, विवेचनात्मक चिंतन, सहयोग, संप्रेषण, रचनात्मकता, प्रौद्योगिकी, साक्षरता और सामाजिक भावनात्मकता को विकसित करना ही मुख्य उद्देश्य है।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा की आज की शिक्षा बच्चों को प्रभावशाली संप्रेषक बनाने में मदद करना, बच्चों को लगन से सीखने वाला बनाना और समीक्षात्मक रूप से सोंचने वाला बनाना होना चाहिए।
41 total views, 3 views today