बाल-बाल बचे परिजन
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बोकारो जिला के हद में तेनुघाट सिविल कोर्ट एपीपी कार्यालय में कार्यरत कर्मी राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह का घर बीते एक अक्टूबर शाम गिर गया।
जानकारी के अनुसार राजू सिंह के घर का दीवार जिस समय गिर रहा था, सभी परिवार के सदस्य घर मे ही मौजूद थे। गिरते दीवार और छत को देखते हुए राजू और उसके भाई रंजीत ने घर मे पड़े सामान बचाने के कारण जख्मी हो गए। दोनों भाई के ऊपर दीवार और घर पर लदे सीट गिर गया। जिसके कारण मामूली रूप से दोनों भाई जख्मी हो गये। राजू के अनुसार यदि रात को सोने के बाद यह हादसा होता तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
229 total views, 1 views today