प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सरकारी विद्यालयों में सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ अभियान की शुरुआत की गई है। इसे लेकर पेटरवार प्रखंड के हद में राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली के छात्रों तथा शिक्षकों द्वारा अभियान चलाया गया।
इस संबंध में राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली के प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार ने 11 जनवरी को ‘जगत प्रहरी’ को बताया कि अंगवाली संकुल अंतर्गत सभी विद्यालयों में यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि के उद्देश्य से विभाग ने यह निर्देश जारी किया है।
बताया कि राजकीय मध्य विद्यालय सहित अन्य सभी विद्यालयों द्वारा पोषक क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ले से आने वाले एक छात्र या छात्रा को मॉनिटर चुना गया है। उसे एस सीटी (व्हीसिल) दिया गया है। उसे नित्य निर्धारित समय पर प्रातः मुहल्ले से सीटी बजाते गुजरना है, जिसकी आवाज सुनकर अन्य बच्चे उस कतार में शामिल हो जाते हैं। इनके साथ एक सहायक शिक्षक भी निगरानी करते हैं।
117 total views, 1 views today